Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया 1 करोड़ 50 लाख की लागत वाली सामरी ग्राम पंचायत की सड़क का शिलान्यास। हमारा काम बोलता है हम झूठे वादे नहीं करते: जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में डीएमएफटी मद से स्वीकृत सम्पर्क सड़क बड़ का अमराणा से सतखण्डा ग्राम पंचायत सामरी का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम से फैक्ट्री गेट से सभा स्थल तक राज्यमंत्री का जगह जगह आतिशबाजी जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर लाया गया जहा राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की शिक्षा चिकित्सा सड़क ऊर्जा सभी क्षेत्रों में हमने करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं हमारा काम बोलता है हम झूठे वादे नहीं करते हैं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरा परम कर्तव्य है जब तक जीवन में सांस रहेगी चित्तौड़गढ़ वासियों की सेवा करता रहूंगा।
प्रवक्ता ने बताया की ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट, पंचायत अध्यक्ष श्रीलाल गुर्जर, रघुवीर सिंह, उप सरपंच मांगीलाल डांगी, शांतिलाल डांगी, किशन मेघवाल, सवा लाल डांगी, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, आरके चौधरी, रामसिंह जाट, राजेंद्र सिंह अमराना, विष्णु मेघवाल, जगदीश डांगी, बाबूलाल मीणा, हीरालाल रायका, रामरतन गुर्जर, लोकेश रायका, लालचंद गुर्जर, पवन टांक, दोलतराम जाट, अवधेश नवाल, मनोहर लाल जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजुद रहे।

Don`t copy text!