राज्यमंत्री जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, गहलोत राज में चित्तौडग़ढ़ ने विकास में नये आयाम स्थापित किये : राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया, कहा- 5 वर्षों में चितौड़गढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की युवा संवाद कार्यक्रम में बोले भाजपा ने पांचवी की स्कूल भी नही खुलवाई हमने खोले 8 कॉलेज इस सरकार में यूआईटी द्वारा स्वीकृत 109 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि मैं जब दूसरी बार विधायक बना तो मेडिकल कॉलेज का विजन लिया था 2013 में स्वीकृत भी हुआ लेकिन सरकार बदल गई 70 साल में 2 कॉलेज खुले थे पांच साल में आज 8 कॉलेज खुल रहे है, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा ऐसा कोई महकमा नहीं छोड़ा, जिसमें बेहतरीन कार्य नही हुआ हो आज 2500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हुए है जो चित्तौड़गढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुए 1000 करोड़ कि चंबल परियोजना अलग से स्वीकृत होगी।
उन्होंने चित्तौड़गढ़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से संवाद किया, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां युवाओं और विद्यार्थियों पर विशेष रूप से केन्द्रित हैं, खेलों में युवाओं की रुचि विकसित करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए तक के पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है, उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 3 लाख से अधिक नौकरियां देने का काम राज्य सरकार कर रही है भाजपा सरकार में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सभी बजट में महरूम रहा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने हर बजट में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की सौगात दी है राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ सरकार ने ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरूआत की है, इसके तहत प्रदेशवासियों से उनके सपनों के राजस्थान के संबंध में युवाओं से बहुमूल्य सुझाव और राय ली जा रही है आपके सुझावों को शामिल कर विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाएगा, जो कि राज्य की प्रगति का आधार बनेगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि गत 5 वर्षों में चितौड़गढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है मेडिकल कॉलेज बीएससी नर्सिंग कॉलेज विधि महाविद्यालय आईटीआई जैसे 8 बड़े शिक्षण संस्थान खुलने से क्षेत्र के युवाओं को अध्ययन के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है सरकार रिपीट होते ही चिरंजीवी योजना में हार्ट एवं किडनी ट्रांस्प्लांट जैसे महंगे इलाज की सुविधा चित्तौड़गढ़ मेडीकल कॉलेज में निःशुल्क करवाने का काम करेगे साथ ही इसके साथ ही विवेकानंद यूथ हॉस्टल अल्पसंखयक बालक छात्रावास खुला है चिरंजिवी योजना में 25 लाख के इलाज के साथ राज्य में 10 लाख रुपए तक का प्रति परिवार 5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हजारों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना निःशुल्क कोचिंग राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है राज्यमंत्री ने कहा की राज्य सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, इससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है राज्य सरकार ने संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन को धरातल पर साकार किया है प्रदेश में पिछले साढे़ चार वर्षों में युवाओं के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। राज्य सरकार युवाओं के कल्याण, उनके रोजगार और कौशल विकास, उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश का बजट युवाओं को समर्पित किया गया है मुख्यमंत्री नवीन युवा नीति बना रहे है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम दीपक वाटिका में आयोजित हुआ जिसमे नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी आजाद पालीवाल महावीर सिंह डेलवास दिनेश सोनी कालूलाल जाट युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह सतपुड़ा मंचासीन रहे हजारों की संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहे।