Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला समन्वय व निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला समन्वय और निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया व जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे बैठक के दौरान सांसद व जिला कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की एवं केंद्र द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं का उद्घाटन विधायकों की ओर से किए जाने को गलत बताया एवं इसे मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना बताया। बैठक के दौरान सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की सिफारिश से ऊर्जा मंत्री द्वारा 195 करोड रुपए का बजट क्षेत्र के लिए आया हुआ है एवं हेल्थ मिशन के तहत ₹400 करोड रुपए का बजट केंद्र द्वारा दिया गया है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण विकास कार्यों में विलंब हो रहा है इस दौरान सांसद व जिला कलेक्टर तब हैरान रह गए जब नेशनल हेल्थ मिशन के एक्सईएन जगनलाल मीणा को बौंली एवं बामनवास में नियुक्त उपखंड अधिकारियों का नाम भी याद नहीं था एवं उनके द्वारा विकास कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक पूरा नहीं करने पर 17 सीसी का नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

Don`t copy text!