Invalid slider ID or alias.

नगरी में सर्वाधिक विकास के कार्य भाजपा शासन मे हुए: आक्या। नगरी में तीन करोड़ की राशि के कार्यो के किये लोकार्पण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत नगरी में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्यो के स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने लोकार्पण किये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहां की ग्राम पंचायत नगरी में सर्वाधिक विकास के कार्य भाजपा शासन व उनके विधायक काल मेें हुए है। प्रधानमंत्री मोदी की विश्वकर्मा योजना से लाभार्थियो को 3 लाख रूपये तक का ऋण बिना गारंटी के तथा 15 हजार तक का टूलकीट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे छोटे कामगारो बुनकरो, शिल्पकारो, लौहारो व पारंपरिक कारीगरो को अपने व्यवसाय आरंभ करने में मदद मिलेगी।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत नगरी क्षैत्र के ग्राम नगरी, धोरड़िया, गुर्जरखेड़ा, गुसाईखेड़ा, व भील्याखेड़ा में डीएमएफटी मद से 28 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 30 लाख की लागत से 6 सामुदायिक भवन, 20 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी तथा विशिष्ट अतिथि प्रधान देवेन्द्र कंवर, जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रमेश धाकड़, मण्डल महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य कृष्णा धाकड़, शक्ति केंद्र संयोजक चम्पालाल गुर्जर, सरपंच देवकिशन रेगर, पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष गिरधारी लाल गुर्जर व उपाध्यक्ष मेघराज रेगर थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष रतन जाट, कालुसिंह चुण्डावत, गणपतसिंह, देवीलाल पुर्बिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता मांगीलाल, जायसवाल, मदन रेगर, मांगीलाल लोहार, सज्जनसिंह, मांगीलाल गुर्जर, हजारी भील, हिरागिरी गोस्वामी, भेरूलाल खटीक, पुष्कर श्रीमाली, रामलाल लोधा, नारू कुमावत, नंदराम कुमावत, बबलुसिंह, रतन पुर्बिया, विष्णु डाड, देवीलाल लोधा, रतन रेगर, रामचरण हरिजन, नाहरसिंह सोलंकी, मीनु कंवर सहित बढ़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!