Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बेंगु-दो दिवसीय विज्ञान एवं गणित मेले का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूँ। विद्या भारती संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा संचालित बेगू नगर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय गणित व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में लालू राम सीरवी जिला सचिव विद्या भारती संस्थान चितौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ सुरेंद्र अग्रवाल जिला समिति सदस्य जितेंद्र त्रिपाठी संकुल प्रमुख गांधीनगर चित्तौड़गढ़ कोमल कुमार आंचलिया अध्यक्ष स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति एवं संस्था प्रधान महेंद्र सिंह सोलंकी, जीवराज तेली ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल कुमार आंचलिया ने जानकारी देते हुए बताया जिला स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन लाभचंद धाकड़, तारावती धाकड़, महेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया।
जिले से आए हुए विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गणित विज्ञान विषय के अनुभवी निर्णायकों द्वारा प्रदर्शनी को देखकर प्रथम व द्वितीय स्थान निर्धारित किए गए। विज्ञान मेले में आदर्श विद्या मंदिर विद्या निकेतन के सभी विद्यालयों के 88 भैया 121 महीना 6 आचार्य 9 दीदी सहित 224 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में 72 का प्रथम स्थान व 72 का द्वितीय स्थान रहा जिन्हें पारितोषिक वितरण किए गए।इस अवसर पर अधिवक्ता कैलाश शर्मा, सीए दीपक अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक व विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Don`t copy text!