Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर- जिन्दा महिलाओ को मृत बता भुगतान उठाया, अब महिलाए खुद को जिन्दा साबित करने के लिए दर दर भटक रही भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सोंपा ज्ञापन।

 

बौंली, बामनवास। वीरधरा न्यूज @डेस्क श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपु।जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाकर दोषियों की विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की राजस्थान राज्य में इस यह समय हर विभाग में दलालों के माध्यम से कम हो रहे हैं जिससे ग्रामीण परिवेश की आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भारी रकम राशि अदा करनी पड़ रही है जिससे आम जनता शोषण का शिकार हो रही है इसी क्रम में वाक्यात है कि जिंदा महिलाओं को मृत बता कर दो लाख का भुगतान उठा लिया गया है अब महिला खुद जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रही है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस प्रकार के प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावे और श्रम विभाग ऑफिस में कई दलालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और इसी समय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों को दी जा रही सौर ऊर्जा चोट में की गई कटौती को वापस लेते हुए किसानों को खाद बीज कृषि उपकरण पाइप डीजल कृषि उपकरणों पर और अधिक छूट उपलब्ध करवाते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार करने के क्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्र की इन समस्याओं को तुरंत प्रभाव से सरकार समाधान करें नहीं तो जिले में क्षेत्र के किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार में प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों मे आसाराम गहलोत मंडल अध्यक्ष आम आदमी पार्टी चौथ का बरवाड़ा मनफुल बेरवा रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर रामनिवास मीणा उलियाना व कई किसान सभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!