Invalid slider ID or alias.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से मिला कामगारो के हुनर को सम्मानः विधायक आक्या सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सेन समाज का बहुत प्राचीन इतिहास रहा है। संत शिरोमणी श्रीसेन महाराज का जन्म 13 वी शताब्दी में हुआ था। दीक्षा ग्रहण करने के बाद वे साधु संतो की सेवा व सहयोग करने के साथ प्रवचन के माध्यम से भक्ति ज्ञान, वैराग्य की शिक्षा भी देते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षोर कार्य के साथ विश्वकर्मा के हुनर को सम्मान देते हुए देश के कामगारो के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आरम्भ की है। इस योजना से लाभार्थियो को 3 लाख रूपये तक का ऋण बिना गारंटी के तथा 15 हजार तक का टूलकीट उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से छोटे कामगारो बुनकरो, शिल्पकारो, लौहारो व पारंपरिक कारीगरो को अपने व्यवसाय आरंभ करने में मदद मिलेगी। यह विचार विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में होटल पद्मिनी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित सेन समाज के लोगो को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने इस योजना से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का उपस्थित लोगो से अनुरोध किया। इस दौरान विधायक आक्या ने अपना हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किया।
इस अवसर पर सेन क्षौर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक दिलीप सेन ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में मुम्बई के बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट श्याम भाटिया ने लेडीज कट, कमलेश सेन उदयपुर व अमित दाढ़ीवाला भीलवाड़ा ने मेकअप का प्रशिक्षण दिया। अशोक पालीवाल उदयपुर ने समाज उत्थान एवं स्वच्छ सेलुन के बारे मे जानकारी दी।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद चैयरमेन सुशील शर्मा, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, बद्रीलाल सेन पार्षद बड़ीसादड़ी, जिला आईटी संयोजक राजन माली, नगर उपाध्यक्ष गोपाल नीलमणी, रवि विराणी के साथ ही बॉलीवुड आर्टिस्ट श्याम भाटिया, अशोक पालीवाल उदयपुर, कमलेश सेन चेम्पेयन, राजेश ढाढीवाल भीलवाड़ा, अमित ढाढीवाल, सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष शिव लाल पीपलवास, संरक्षक दिलीप सेन घटियावली, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु जालमपुरा, कोषाध्यक्ष पवन खण्डेलवाल थे। इस अवसर पर विधायक आक्या ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व इससे लाभ लेने संबंधी जानकारी का पोस्टर जारी किया। कार्यशाला का संचालन महामंत्री सनी सेन व बनवारी तंवर ने किया।
इस अवसर पर भगवान लाल खटोड, इन्द्रमल सेन, मनोहर सेन, दिनेश सेन, जगदीश सेन, शुभम तंवर, डेविड खटोड, अनिल सेन, शेखर सेन, पंकज सेन, रतन सेन, मोहन सेन, सुनिल सेन, पार्षद बद्री लाल सेन, श्रीधर सेन, देवराज सेन, शंकरलाल सेन सहित बढ़ी संख्या में संभागी उपस्थित थे।

 

Don`t copy text!