Invalid slider ID or alias.

नागौर-विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़। नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।विधानसभा चुनाव 2023 की प्रारंभिक तैयारियां को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन वीसी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया।
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सभी मतदान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं यथा बिजली, पेयजल, फर्नीचर तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को ई -रोल पोर्टल पर सांख्यिकी प्रपत्र 1 से 8 की समीक्षा करने, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा कर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा वार चुनाव प्रबंधन योजना तैयार कर सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने 65% से कम मतदान बूथों पर विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित करने, कम्युनिकेशन प्लान व रूट मैप तैयार करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिछपाल सिंह बुरडक ने विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24,48 व 72 घंटे की अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में तथा आचार संहिता के दौरान राजकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, विभागीय विज्ञापन, विकास व निविदा संबंधी कार्य, सरकारी वाहनों के उपयोग के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड, तहसीलदार निर्वाचन नेहा कंवर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!