वीरधरा न्यूज़। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।
लालसोट।ईआरसीपी की डेलीगेट को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने ईआरसीपी की डीपीआर में छूटे हुए डेम जोडने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी पर काम कर रहे सभी पदाधिकारियों की मेहनत की तारीफ करते हुऐं, सभी के कार्य की सराहना की गई।
तलावगाँव निवासी कमलेश कुमार बैरवा प्रधानमंत्री समेल की बेटी सम्रद्धि के द्वारा ईआरसीपी की पेंटिंग तैयार की गई मुख्यमंत्री को भेट करतें हुएं, समाज सेवी कमलेश लोटण ने सीएम को समझाया की ये मानचित्र में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के अंदर 13 मछली है जो पानी के बिना तरस रही हैं वैसा ही हाल हम 13 जिलों की आम पब्लिक का भी पानी के बिना ये ही हाल है, हम सभी की आपसे ही उम्मीद है ये जो पुर्वी राजस्थान रेगिस्तान बनता जा रहा है उसे बचा लो , आप वैसे भी जादूगर हो केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना नहीं भी बनाती है तो इस पर संपूर्ण खर्च करके ईआरसीपी को साकार रूप दे सकते हो, ये पूर्वी राजस्थान की जनता हमेशा ऋणी रहेगी।
इस अवसर पर लालाराम लाखनपुर सरपंच, हरिओम किशोरपुरा सरपंच, पवन भजाक जिला परिषद सदस्य, कमलेश बैरवा, एनएल रनवा, सीताराम कोटवाल, ज्ञानी खटीक, राजकुमार, बच्चन सिंह, अशोक रामपुरा, रामकेश लवाण, शंकर लवाण जोहार यूथ टीम, व काफी अन्य ईआरसीपी के पदाधिकारी मौजूद रहें।