Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जोगणी मे एक शाम नागोरिया भैरव के नाम आज।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान के चित्तौड़ जिले में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन देवस्थान नागोरिया भैरव मंदिर, जोगणी सावा के प्रांगण मे भादवी छठ के उपलक्ष्य पर 21 सितंबर, गुरुवार को रात्रि 8 बजे से जागरण एवं भजन संध्या “भैरव भक्ति” का आयोजन होगा।
उक्त जानकारी भैरव धाम मंदिर के मुख्य उपासक दिनेश कुमार मोदी ने देते हुए बताया है कि भैरवजी का अभिषेक, श्रृंगार, चोला अर्पण, हवन एवं महाआरती के निमित्त जागरण एवं भजन संध्या भैरव भक्ति आयोजित होंगी, जिसमें भजन प्रवाहक अखिलेश ठाकुर,राजू किशन जणवा एवं दीपक वर्मा अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।आयोजक मंडल में राजेश दक, श्यामलाल चावत,उदयलाल डांगी, अनिल चेलावत,प्रदीप सांड, दिनेश मारू,चेतन जैन, दिलीप जैन,प्रकाश शर्मा,नेपाल आंजना, आजाद लसोड आदि शामिल है।

Don`t copy text!