Invalid slider ID or alias.

करोली-एसीबी टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों कांस्टेबल को किया गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिंडौन सिटी।कोतवाली थाना के कॉन्स्टेबल रामराज बैरवा को करौली की एसीबी टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल जुआ सट्टा के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को बिना कार्रवाई के छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।परिवादी की ओर से एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जुआ सट्टा में मुकदमा दर्ज नहीं करने के एवज में कांस्टेबल रामराज बैरवा ने परिवादी से कुल 30 हजार रुपए की मांग रखी थी।

एसीबी करौली की टीम ने निरीक्षण जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में कोतवाली थाने में कार्रवाई की गई। आरोपी की निशानदेही पर टीम टोडाभीम के भीमपुरा स्थित आरोपी के गांव भी पहुंची। जहां रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल रामराज बैरवा के घर पर तलाशी भी की गई।ये है मामला एसीबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में कार्यरत कॉन्स्टेबल रामराज बैरवा और अन्य पुलिसकर्मी ने 9 सितंबर को जुआ खेलने के मामले में खटा रोड स्थित बारोलिया फार्म के पीछे रहने वाले राजीव जाटव को गिरफ्तार किया गया था। जिससे दस हजार रुपए लेकर राजीव जाटव पर कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ।

मामले में कॉन्स्टेबल ने राजीव से 30 हजार रुपए मांगे थे। 9 सितंबर को कोतवाली थाने से छूटकर घर पहुंचने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने 20 हजार रुपए देने की डिमांड शुरू कर दी। जिसके बाद परिवादी राजीव जाटव ने 1064 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल रामराज बैरवा के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई। मुख्यालय से करौली में एसीबी चौकी पर कार्यरत पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज को लिखित शिकायत में पूरी जानकारी मिली। जिसके बाद आरोपी को ट्रेस करते हुए एसीबी टीम ने दोपहर करीब 1.55 पर रोडवेज बस स्टैंड से परिवादी द्वारा आरोपी कॉन्स्टेबल रामराज को दस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Don`t copy text!