Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-आगामी पर्वों एवं त्योहारों की आवश्यक तैयारियों, व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में आगामी दिनों में विभिन्न त्योहारों एवं पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी तथा राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक के आला अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं पुलिस के सीईओ से कहा कि वे विभिन्न त्योहारों एवं पर्वों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेलों, गणपति विसर्जन, जुलूस आदि की पूर्ण व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण तथा सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सांवलिया जी मंदिर में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं एवं विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आगामी दिनों में तेजा दशमी, नवरात्रि, जातला माता मेला, कालका माता मेला, गणपति उत्सव सहित निम्बाहेड़ा में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध दशहरा मेले सहित सभी प्रमुख मेलों पर सुरक्षा सहित विभिन्न किए जाने वाले कार्यों पर एक-एक कर चर्चा की गई।
बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सड़क मरम्मत बाबत, गंभीरी एवं बेडच नदी पर सांकलों व रेलिंग को दुरूस्त कराने बाबत, गंभीरी एवं बेडच नदी एवं अन्य स्थानों पर बेरिकेटिंग लगाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बिजली के अत्यधिक नीचे तारों की व्यवस्था, टेलीफोन लाइनों के नीचे तारों को ऊपर कराने संबंधी व्यवस्था, केबल टी.वी. के नीचे तारों को ऊपर कराने संबंधी व्यवस्था, अग्निशमन वाहन मय स्टाफ एवं उपकरण के उपलब्ध कराने संबंधी, गोताखोरों एवं नावों की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच संबंधी व्यवस्था, चिकित्सक दल, औषधियों आदि की उपलब्धता, आवारा पशुओं बाबत, नियंत्रण कक्ष स्थापना, श्री सांवलिया जी मंदिर मण्डफिया में जल झुलनी एकादशी मेले के संबंध में चर्चा, अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली झांकियों के संबंध में चर्चा, बारावफात के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के संबंध में चर्चा तथा नवरात्रा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों के संबंध में चर्चा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बैठक के बारे में एजेंडावार जानकारी दी।
बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, जिले के उपखंड अधिकारीगण, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित यूआईटी, नगर परिषद, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!