कांग्रेेस राज में हुए दलितो व महिलाओ पर सर्वाधिक अत्याचार: विधायक आक्या सहनवा में तीन करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण।
वीरधरा न्यूज। चित्तौड़गढ़. @ डेस्क।
चितौड़गढ़ ग्राम पंचायत सहनवा में तीन करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणजनो को कहा की प्रदेश की कांग्रेेेस सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में दलीतो व महिलाओ पर सर्वाधिक अत्याचार हुए। मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय होने के बावजूद असामाजिक तत्वो के होसले बुलंद है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में पंचायत राज मंत्री रहे सांगोद विधायक भरतसिंह कुंदनपुर स्वयं गृह मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगवाते है। राजस्थान में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि परिवर्तन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत सहनवा में 27 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्मित करा राहत प्रदान की गई। डीएमएफटी में 10 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 28 लाख की लागत से पेयजल कार्य कराये गये। गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। ग्राम पंचायत सहनवा क्षैत्र के ग्राम सहनवा, बोजुन्दा, पचतोली व बिलोला में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 17 लाख रूपये की लागत से 3 सामुदायिक भवन, 12 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य, 10 लाख रूपये की लागत के 4 पेयजल कार्यो व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि सावा मण्डल अध्यक्ष रतन डांगी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मण्डल महामंत्री नरेश जाट, अनिल सुखवाल, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, सरपंच भेरूलाल सुथार, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, शक्ति केंद्र संयोजक मुकेश जाखड़, जिला परिषद सदस्य बिनु मेघवाल थे।
इस अवसर पर रामनिवास जाट, रामनरेश गाडरी, सरपंच गणेश साहू, अजय चौधरी, किशन शर्मा, मगनीराम डांगी, लक्ष्मण जाट, जगदीश वैष्णव, ओंकार गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, रतन गाडरी, जीएसएस अध्यक्ष रमेश पुनिया, कल्याण जाट, कमल जाट, जमनालाल गाडरी, गोटु सुथार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुसुम जायसवाल, भेरूलाल पारीक, शंकर बाना, रतनलाल जाट, नारायण जाट, विक्रम सिंह पचतोली, भगु गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, सत्तु गुर्जर, शंकर लौहार, मथरालाल जाट, डालु सालवी, जगदीश सालवी, गौरीशंकर सालवी, सोहनसिंह, हेमन्त वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।