Invalid slider ID or alias.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नरबदिया में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहे। यहां उन्होंने संत श्री अमरा भगतजी की धूणी, अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद चैतन्य महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और संत समागम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अनगढ़ बावजी धर्म संस्कृति का केंद्र है। जहां पर श्री श्री 108 अमरा भगत जी महाराज ने समाधि लगाई। आज हम सबको उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे अवधेशानंद चैतन्य जी महाराज, महेश दयानंद जी महाराज का आशीर्वाद मिला। उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को मंडफिया पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सहित सदस्यों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्री लाल जाट, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और चातुर्मास समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!