धामंचा से तीन दुधारू भैंसे व एक पाड़ी चोरी कर ले जाते चार गिरफ्तार। पिकअप व इको कार सहित मोबाईल जब्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने धामंचा से तीन दुधारू भैंसे व एक पाड़ी चोरी कर पिकअप में परिवहन कर ले जाते हुये चार आरोपियों को गिरफतार किया है। घटना में प्रयुक्त पिकअप, एस्कोर्टिंग कर रही इको कार व एक मोबाईल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 सितंबर को बेगूं के धामन्चा निवासी अनिल पुत्र कैलाशचन्द धाकड की धामन्चा के जंगल में चरने गई तीन दुधारू भैंसे व एक पाडी को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रकरण बेगूं थाने पर दर्ज हुआ।
5 सितम्बर रात्रि को एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देश पर लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु हमेर लाल उ.नि. मय जाप्ता कानि श्रीभान, जगदीप व हसराज के साथ थाने से सर्कल गश्त करते हुये गांव बामनहेड़ा पहुंचे। जहां सामने से एक पिकअप गाडी आती हुई नजर आयी। जिसे पुलिस द्वारा पास आने पर रूकवाई गई। पिकअप गाड़ी के आगे तीन व्यक्ति बैठे हुये थे व पिकअप के उपर पिले कलर का प्लास्टीक का तिरपाल ढका हुआ था। जिसे पुलिस ने हटा कर देखा तो पिकअप के पिछे डाले मे तीन भैसे व एक पाडी भरी हुई पायी गई।
पिकअप के आगे बैठे हुये तीनो व्यक्तियों को हमेर लाल द्वारा नाम पता पूछने पर पिकअप चालक ने अपना नाम बदनपुरा थाना बेगू निवासी गुरूचरण पुत्र कैलाश भील, भेरूलाल पुत्र रतिराम जाति गुर्जर व मांगीलाल पुत्र तुलसीराम भील बताया। चैकिंग के दौराने उक्त तीनों व्यक्तियो मे से भैरूलाल गुर्जर अंधेरा का फायदा उठाकर पास ही मक्का के खेत मे कुद कर भाग गया, जिसका काफी पिछा करने पर भी हाथ नही लगा। पुलिस द्वारा पिकअप चालक गुरूचरण भील व उसके साथी मागीलाल भील को थाना बेगूं पर लाकर पिकअप मे भरी हुई भैसो के बारे मे पूछताछ करने पर उन्होंने गांव धामन्चा के पास जंगल से भैरूलाल गुर्जर व मांगीलाल भील द्वारा चोरी कर लाना बताया जो उक्त तीनो भैसे व एक पाड़ी को पिकअप में भरकर कर मण्डफिया चित्तौडगढ की तरफ लेकर जा रहे थे। जंगल से पिकअप में भैसो को चोरी कर भरवाने में गुरूचरण व मागीलाल भील के साथ अन्य साथी भैरूलाल गुर्जर, राहुल वैष्णव व बाबुलाल उर्फ पप्पु वैष्णव भी शामील होना बताया। राहुल वैष्णव व बाबुलाल उर्फ पप्पु वैष्णव द्वारा बाबुलाल की इको कार से उक्त पिकअप गाडी की धामन्चा के जगले से लेकर कादुन्दा मोड तक एस्कॉटींग करना बताया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद बदनपुरा थाना बेगूं निवासी चारों आरोपियों गुरूचरण भील, मांगीलाल भील, राहुल वैष्णव व बाबुलाल उर्फ पप्पु वैष्णव निवासीयान को गिरफतार किया कर घटना में प्रयुक्त पिकअप गाडी व एस्कोर्ट करने वाली इको कार को जब्त की गई एवं मौके से भागने वाले भेरूलाल गुर्जर का मोबाईल जब्त किया गया।
चारो आरोपियों को गुरुवार को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भिजवाया गया।