वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निंबाहेड़ा। बुधवार को विद्या निकेतन विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व के अंतर्गत कृष्ण बनो प्रतियोगिता के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी विद्यालय आचार्या लता सेन ने बताया की बुधवार को विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व के अंतर्गत आयोजित मे कृष्ण बनो प्रतियोगिता में राधाकृष्ण जोड़ी के अलावा हांडी फोड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान प्रदेश कार्यवाहक सक्षम-प्रकल्प के सदस्य भागचंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह शक्तावत एवम् सह प्रधानाध्यापक सिद्धि शंकर व्यास द्वारा विधार्थियो को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रेरक प्रसंग के माध्यम से जानकारी देकर कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में विद्यालय स्टाफ के आचार्य आचार्यों सहित बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने उत्साह से भाग लेकर हाथी, घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नारो से पूरा विद्यालय परिसर गुंजायमन कर दिया।
कार्यक्रम में आचार्या लता सेन, सुरेश सिंह रावत, लक्ष्मी लोट, मीना शर्मा, सुनीता अहीर, जिनेंद्र सामरिया, जितेंद्र धाकड, योगेश सुथार, अर्जुन विजवा, प्रेम शंकर शर्मा, राधा गायरी, कविता गर्ग, दीपा कुमावत एवं विद्यालय की सेविका कांता शर्मा एवं पारस मेघवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।