वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौडगढ थाना पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे 4 अगस्त की रात्री को कुम्भानगर हाउसींग बोर्ड चित्तौडगढ से चोरी गयी ईको कार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 04 अगस्त को कुम्भानगर हाउसींग बोर्ड चित्तौडगढ निवासी योगेश आसनानी के घर के बाहर खड़ी ईको कार को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से एएसआई सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व साईबर सैल से हैड कानि राजकुमार, कानि. रामावतार व प्रवीण द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास में सीसीटीवी कैमरे देखे गये व मुखबीर मामुर किये गये। तकनीकी जानकारी व मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सरकारी हॉस्पीटल के सामने निम्बाहेडा हाल इशाकाबाद कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी शोएब खान पुत्र मोहम्मद नजीब खान, हथियाना थाना कपासन जिला चित्तौडगढ निवासी कालु जाट पुत्र भैरू लाल जाट व गुरजनिया थाना राशमी निवासी नारायण लाल जाट पुत्र राम लाल जाट को गिरफतार कर आरोपियों की सुचना पर प्रकरण में चोरी गई ईको कार जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।