पोषण अभियान के तहत जिला अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हर आंगनवाड़ी केन्द्र पर हो पोषण वाटिका – जिला कलक्टर
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन ग्रामीण विकास सभागार चित्तौड़गढ़ में किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अभिसरण विभागों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करने हेतु भारत सरकार द्वारा दिये गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कराते हुऐ एवं चारदीवारी वाले सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पोषण वाटिकाए तैयार की जाये। आंगनवाडी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी कराते हुए निर्माण कार्य किया जाए एवं सूचना सम्बन्धित विभाग से साझा करें। जिले के अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए एएनएम द्वारा स्क्रीनिंग करवाने एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु कार्य करने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत सभी आंगनवाड़ीयों पर नल कनेक्शन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पेयजल सुविधा एवं विद्युत कनेक्शन की वास्तविक स्थिति कर ब्लॉकवार सूचना आगामी बैठक में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रूची भुकल ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग द्वारा समय-समय पर किये जा रहे नवाचारो से अवगत करवाया।
जिला समन्वयक समता भटनागर द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। राजेश जोशी, जिला समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में जानकारी एवं प्रगति से अवगत कराया गया। इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जिला समन्वयक नितिन वैश्य द्वारा बैठक में योजना के संबंध में पात्रता एवं जिले की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। अन्त में जिला कलक्टर महोदय द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत श्रेष्ठ पोषण वाटिका विकसित करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कैलाश शर्मा को सम्मानित भी किया गया।
बैठक में कृषि अधिकारी गोपाल धाकड़, शिक्षा विभाग से ओमप्रकाश मेनारिया, मंगलेश्वर शर्मा, अनुप सोनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह राठौड, राम दयाल यादव विनायक मेहता डी.पी.एम, रवि कुमार एएसओ, देवी लाल, चिकित्सा विभाग, समस्त महिला पर्यवेक्षक, समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी एवं समस्त ब्लॉक समन्वयक उपस्थित हुए।