वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को एक अल्टो कार से 24.500 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर निवासी आरोपी कार की डिग्गी में छुपा कर ले जा रहा था अवैध डोडाचूरा।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल के निर्देश पर थानाधिकारी अनुपम मिश्रा आर.पी.एस. प्रो. मय जाप्ता व हमेर लाल उ.नि. मय जाप्ता के थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू उनके ठिकानों पर तलाष की जा रही थी। तलाशी के दौराने उ.नि. हमेर लाल जाप्ता के साथ ग्राम ठुकराई पहुचे जहॉ पर बिना नम्बरी अल्टो कार से पुलिस जाप्ता को देख कर एक व्यक्ति निकल कर भागा। शंका होने से कार को घेरा देकर रोका व कार की नियमानुसार तलाशी ली तो कार की डिग्गी मे कपडे के बोरे मे भरा हुआ 24 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त अवैध अफीम डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी डोली कंला थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर निवासी बीरबलराम पुत्र भोमाराम विष्नोई (गोदारा) को गिरफ्तार किया है।
थाना बेगूं पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।