वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
गिलुण्ड ग्राम पंचायत के भाटियों का खेड़ा गांव में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ठ हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
कृषक किशन सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश ओर भारी ओलावृष्टि के चलते अधिकांश किसानों की अफीम की फसले खेतो में बिछ गई और नष्ठ हो गई जिससे किसानों को खासा नुकसान हुआ है वही अफीम की फसलों के साथ साथ गन्ना, चना, गेंहू, सरसो, रजका, बरसी आदि फसले भी चौपट हो गई, किसानों ने जल्द गिरदावरी करवा मुआवजे की मांग की है।
रोशन टांक ने बताया कि भाटियों का खेड़ा के साथ साथ सरथल गिलुण्ड सहित अन्य गांवो में भी किसानों की फसले चौपट हुई है।