वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र सहित भटेड़ा व आस-पास के गांवों में पिछले 1 सप्ताह भर से अधिक समय से मानसून की बेरुखी के चलते खरीफ की फसलों व पत्ते का फूल अब मुर्झाने लगे हैं। जिसके चलते फसलों की पैदावार प्रभावित होने की चिंता को लेकर क्षेत्र के किसानों के चेहरे मायूस दिखाई देने लगे हैं। किसान सुरेश मेघवंशी ने बताया कि खरीफ की फसले मक्का,उड़द,मूंग, तिल ज्वार,सहित अन्य फसलों में मानसून के लंबे अंतराल से बेरुखी के चलते पानी की कमी के चलते अब उनके पत्ते व फूल सूखने लगे हैं।
अगेती उड़द मूंग तिल आदि फसलें पकने की कगार पर हैं फसलों में फुल आ रहें हैं वो अब बारिश की कमी के चलते सूखने लगे हैं। ऐसे में किसान बारिश की आस लगाए बैठे हैं।