Invalid slider ID or alias.

गंगरार-ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव मे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। बुधवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में राजस्थान युवा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह मे युवा महोत्सव के संयोजक एवं प्रधानाचार्य तेजकरण बहेडिया ने महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में 200 प्रतिभागियों ने प्रक्रिया के तहत विभिन्न कलात्मक क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के माल्यार्पण पर पूजा-अर्चना से हुआ। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
आभार की रस्म विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य देशबंधु तोतला ने अदा की।
युवा महोत्सव सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास ने बताया कि कुल 13 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें से मार्शल आर्ट में कुलदीप सिंह राणावत प्रथम, योगा मे भावना वैष्णव प्रथम,स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कविता यादव प्रथम, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में माया रेगर प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता में मोहित पटेरिया प्रथम, फोटोग्राफी में आयूष लक्षकार प्रथम,इसी प्रकार शास्त्री गायन कला में इरफान मोहम्मद प्रथम, कविता प्रतियोगिता में कृष्णा गोस्वामी प्रथम, लोकसंगीत में गोपाल, मुकेश व घनश्याम ढोली प्रथम रहे, एकल नृत्य में नीतेश बालोटिया प्रथम, लोक नृत्य में दिव्या रेगर प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक तेजकरण बहेडिया ने बताया कि महोत्सव के अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, परमेश्वर जाट,बागमल जाट पेंशनर्स समाज के जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा, सुदरी सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल आहिर, गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी, विष्णु मेनारिया, जगदीश चंद्र गर्ग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शब्बीर हुसैन व अनिल जाट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि सोहन चौधरी द्वारा किया गया।

Don`t copy text!