शिक्षा के स्तर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए गंगरार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षक दिखे मोबाइल मे व्यस्त, वीडियो हो रहा जमकर वायरल।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।शिक्षा के स्तर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सरकार द्वारा आए दिन लाखो रुपये खर्च कर शिक्षा के क्षेत्र में नये – नये नवाचार कर बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बालकों को नई तकनीकी शिक्षा के द्वारा एक अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
गंगरार उपखंड मुख्यालय पर समता वाटिका में इन दिनों कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा गंगरार शिक्षक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एफ एल एन 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 274 अध्यापक एवं अध्यापिका है इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। जिसमें प्रतिदिन 100 शिक्षक शिक्षिकाए 50-50 के बैच मे प्रशिक्षण का फायदा उठा रहे हैं। इसके अंतर्गत शिक्षक आधारभूत संख्या ज्ञान भाषा ज्ञान, गणित व भाषा ज्ञान एक स्तर पर लाने का प्रयोग कर रहे हैं। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में भी जानकारी हासिल की जा रही है। जिसके लिए प्रशिक्षण शिविर में 4 के आर पी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बालकों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा सके।
वहीं दूसरी ओर शिविर में सोमवार को एक बड़ी लापरवाही देखने को भी मिली शिविर के अंतर्गत के आर पी द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर आधे से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मोबाइल पर गेम खेलते हुए देखने को मिले कुछ शिक्षक व्हाट्सएप पर तो कुछ फेसबुक पर तो कुछ अन्य कार्यों में लगे हुए थे। जहां सरकार लाखों रुपए खर्च करके प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने का प्रयास कर रही है वहीं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे। वही प्रशिक्षण देने वाले केआरपी भी मात्र अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। और एफ एल एन प्रशिक्षण शिविर मात्र खानापूर्ति बनकर साबित हो रहे हैं।
वही सवाल यह उठाता है कि जब शिक्षा के स्तर को लेकर ही ऐसे प्रशिक्षण आयोजित हो रहें और उसमे ही शिक्षक शिक्षिकाओं के ये हाल है तो कक्षा कक्ष मे क्या पढ़ाते होंगे जो कही ना कही बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।
खेर इस मामले का सोशल मिडिया पर शिविर मे मोबाईल पर व्यस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है अब देखना यह है कि विभाग इस तरह कि लापरवाही पर कि प्रकार का संज्ञान लेता है या लीपापोती कर मामले को ढक दिया जायेगा यह तो समय के गर्त मे है।
इधर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश व्यास से इस मामले पर जानकारी चाही तो बताया कि वर्तमान में शिविर आयोजित हो रहे हैं। जिसमें 274 शिक्षक शिक्षिकाएं भाग ले रहे, पर शिविर के अंतर्गत मोबाइल पर व्यस्त शिक्षकों की मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।