वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डूंगला।उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनेड में विगत कही माह से अरनेड से कलवल का मुख्य मार्ग बदहाल है आए दिन राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहा से पैदल तो पानी के अंदर से होकर निकलना पड़ता है। ओर तो ओर
विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों को घुटने तक पानी में विद्यालय गणवेश में पानी में उतर कर विद्यालय आना पड़ता है ग्राम पंचायत मिट्टी डालकर बच्चों के निकलने की व्यवस्था भी नहीं कर पा रही है यूं तो सरकार ने ग्राम पंचायत को बहुत बड़ा बजट दे रखा है फिर भी ग्राम पंचायत की अनदेखी से स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण का कलवल रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि उक्त रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए ताकि राहगीरों को एवं विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी ना हो।