Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बस्सी में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा, निर्माण के लिए भूमि का आवंटन, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा शीघ्र होगा निर्माण शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बस्सी में तहसील के सामने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा का निर्माण होगा। इस पैनोरमा के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर आवंटित भूमि का आदेश राजस्थान धरोहर प्राधिकरण जयपुर के नाम कर दिया गया है।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ पीयूष सामरिया ने एक आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा निर्माण के लिए राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर को बस्सी में 1.21 हैक्टेयर लगभग 6 बीघा भूमि का आवंटन किया है। इस आदेश की पालना में आगामी दिनो मे राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा को बस्सी में मौके पर भूमि का कब्जा सुपुर्द किया जाएगा भूमि सुपुर्द कर निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हाल ही घोषणा में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के संतों का पैनारोमा बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए राशि स्वीकृति की घोषणा की थी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड़ के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पिछले दिनों बस्सी पहुँचकर जमीन चिन्हित की थी। उन्होंने बताया इसके लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। आज भूमि का आवंटन होने के बाद सुपुर्दगी लेकर शीघ्र ही पैनारोमा निर्माण के लिए टेंडर कार्यवाही करके कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी आज कलेक्टर ने यह आवंटन आदेश जारी किया है। जिस पर अब शीघ्र ही पैनोरमा का निर्माण शुरू हो सकेगा।
गौरतलब है कि इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा। जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा कलयुग के भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध हुए।

Don`t copy text!