वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़।राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड , लाण माता किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं कट्स मानव विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी की अध्यक्षता में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कट्स मानव विकास केंद्र के समन्वयक गोहर महमूद ने बताया कि सगोष्टी में किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि डालूराम देगडा भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ के प्रबंधक राम अवतार शर्मा ने किसानो के लिए संचालित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड के सहयोग से कट्स द्वारा संचालित किसान उत्पादक संगठन योजना से किसान ज्यादा से ज्यादा जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाएं।
बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी ने बताया कि इस क्षेत्र में किसानों को भंडारण व्यवस्था के लिए गोदाम बनाने के लिए नाबार्ड एवं राज्य सरकार अनुदान दे रही है उस अनुदानित योजना से जुड़ कर किसान गोदाम बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में लाण माता किसान प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर मनीराम धाकड़ ने बताया कि 31 जुलाई तक पहले आओ पहले पाओ अभियान के तहत 300 किसानों को जोड़कर अनुदानित योजना से लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए गोपालपुरा बोराव तंबोलिया धागणमऊ कला श्रीपुरा ग्राम पंचायतों से किसानों को सदस्यता दिलाई जाएगी
बैठक में किसान उत्पादक संगठन से जुड़े डायरेक्टर कैलाश पुरी गोस्वामी छीतर मल धाकड़ हर लाल धाकड़ गोपी लाल धाकड़ शिव लाल धाकड़ घीसा लाल धाकड़ कंचन बाई धाकड़ विमल कुमार धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक का संचालन मदन गिरी गोस्वामी ने किया।