वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। आकोला- गुन्दली किसान सेवा सहकारी समिति की सामुहिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में कई निर्णय लिये गए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसानों को समय पर खाद बीज किटनाशक दवाईयां आदि का वितरण निर्धारित मापदंड के आधार पर ही वितरण किया जाये, इसकी जानकारी के संबंध में प्रबंधन कमेटी को अवगत कराया जाये, आय व्यय, लाभ हानि, खाता व्यापार आदि की जानकारी के संबंध में कॉपी सूपर्द की जावे तथा खाद बीज खरीदने से पहले प्रबंध कमेटी से स्वीकृति लेने एवं समिति मे सुपर मार्केट चालू करने का निर्णय लिया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की समिति में ऋण वसूली एवं ऋण वितरण के कार्य को देखते हुए समिति की डिपोजिट राशि का 10 प्रतिशत श्रीपोते राशि रखने का निर्णय एवं हर माह की 10 तारीख को मिटिंग रखने का निर्णय लिया गया। किसान सेवा सहकारी समिति के लिए नये भवन ऑफिस के लिए जवाहरनगर में उचित स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया।
Nबैठक में समिति अध्यक्ष शौकत हुसैन मंसुरी, उपाध्यक्ष छोगालाल जाट, सदस्य योगेन्द्र गिरी, भगवान लाल रेगर, रामलाल माली, भगवान लाल माली, दिनेश पटवा, इसाक मोहम्मद मंसुरी एवं गुन्दली से गुन्दली समिति अध्यक्ष रतनलाल जाट, हरलाल जटिया, भेरूलाल गाड़री, पप्पू भील, शंभू गिरी, सुरेश गाड़री, पूरणमल शर्मा, व्यवस्थापक नानालाल रेगर आदि उपस्थित थे।