Invalid slider ID or alias.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा द्वारा समय-समय पर बहुत ही सकारात्मक, सारगर्भित, जनहितकारी, विभिन्न प्रकार के सहायतार्थ सेवा कार्य एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं जिनमें क्रियाकलापों के माध्यम से सराहनीय संदेशों का आदान- प्रदान होता रहता है।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी श्रृंखला में मणिकणिॅका ग्रुप द्वार मीरा मार्केट के मीरा हाॅल मे श्रावणी कार्यक्रम आयोजित किया गया मणिकर्णिका ग्रुप लीडर शिल्पा पोखरना के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित किया सर्वप्रथम चित्तौडग़ढ़ शाखा कीअध्यक्ष उषा रांधड़, निवर्तमान अध्यक्ष मंजु तोषनीवाल, सचिव ममता आगाल, कोषाध्यक्ष मधु सोमानी, उपाध्यक्ष स्नेहलता भंडारी,आशा पोखरना,सह सचिव शशिकला गुप्ता, मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया बोहरा कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों सहित सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, चितौड़गढ़ शाखा के मणिकर्णिका ग्रुप लीडर शिल्पा पोखरना के नेतृत्व में ग्रुप सदस्यों द्वारा सभी पदाधिकारियों का रोली तिलक,मौली बंधन एवं उपरने पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात श्रावण मास के मद्देनजर मानसून संबंधित इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बनीता पोखरना, अनिता भडक्त्या,मधु सेठिया,निशा भंडारी, मोनिका मेहता, संजना भराडिया
तरुणा जागेटिया, रंजना भंडारी, खुशबू बोहरा, प्रिया बोहरा, स्वीटी भडक्तिया अंकिता पोखरना,हिना अजमेरा, मोनिका सोमानी,आशा जैन, सुलोचना जैन, क्षिप्रा श्रीमाल, प्रियंका जैन, श्वेता सोमानी, दिशा पोखरना, अर्पिता पोखरना,खुशी जैन, शिल्पी जैन, सविता कपूर इत्यादि सदस्यों ने बहुत आकर्षक एवं मनोरंजक समूह नृत्य प्रस्तुतिकरण से वातावरण को खुशनुमा बना दिया, सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अर्पिता पोखरना एवं खुशबू बोहरा द्वारा किया गया, रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न गेम्स एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई , जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, समाप्ति पर ग्रुप लीडर शिल्पा पोखरना एवं बनीता पोखरना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न ग्रुप लीडर एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!