राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 से मण्डलाचारण मे जनप्रतिनिधियों ने खेल मैदान सहित समितियों के गठन किया।
वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आगामी 10 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होगी। ग्राम पंचायत स्तरीय तैयारी बैठक शनिवार को राउमावि मण्डलाचारण परिसर में सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण व उपसरपंच आईदान गढ़वी के संयुक्त आतिथ्य में शुरु हुई। पीईईओ रवींद्रसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता की। उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार विशिष्ठ आतिथ्य, हरिकिशन अहीर रहे। मुख्य निर्णायक रमेश सिंह गहलोत शारीरिक शिक्षक विरियाखेडी़ तथा सह निर्णायक लोकेश कुमार भट्ट शाशि मण्डलाचारण होंगे।
कनिष्ठ लिपिक राजूलाल मीणा से प्राप्त जानकारी अनुसार पीईईओ क्षेत्र के विरियाखेडी़, नारदियां, बामनिया, रणछोड़पुरा सहित स्थानीय गांव के ग्रामीण व विद्यार्थी, युवा भाग लेंगे।
कबड्डी, खो -खो,क्रिकेट सहित अन्य टीमों का पंजीयन हुआ। जनप्रतिनिधि,ग्रामीण ,कर्मचारी, विद्यार्थी गण बैठक में रहे।खेल को भाईचारा, खेल भावना से खेलने हेतु जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया। सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति,सामान्य प्रशासन समिति,खेल एवं चयन समिति, भोजन व जलपान समिति, प्रतिवाद समिति,क्रय समिति,चिकित्सा समिति,मंच संयोजन समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र के स्थानीय विद्यालय से व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर, योगेश कुमार कडे़ला, वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर, कनिष्ठ लिपिक राजूलाल मीणा, कम्प्यूटर अनुदेशक नवनीत गहलोत, शेर सिंह चौहान, मोतीलाल मीणा,अब्दुल सत्तार, दिनेश जोशी,रामेश्वरलाल यादव, मोहसिन खान,सुशीला आचार्य, सुनीता जैन, लक्ष्मणदान चारण, सत्यनारायण चारण,सागर चारण, ग्राम पंचायत के मेट प्रकाशदान चारण सहित ग्रामीणजन, कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद उपसरपंच आईदान गढ़वी, प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया, उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार व पंचायत सहायक लक्ष्मणदान चारण ने क्रिकेट,खो- खो, कबड्डी के पिच/ग्राऊण्ड का भौतिक सत्यापन करते वस्तुस्थिति का जायजा लिया।खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को प्रातः १० बजे विद्यालय परिसर में होगा। ग्रामीणजन उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम में अवश्य पधारें।