वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा
जाशमा।कपासन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा ने आकोला पुलिस थाना के तत्कालीन थानाधिकारी ओंकार सिंह चारण का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से सम्मानित होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया और सब इंस्पेक्टर सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक बैरवा ने सब इंस्पेक्टर सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कहा कि सिंह ने जिस तरह से कोरोना काल मे मुसीबत में फंसे जर्मनी के विदेशी पर्यटको की मदद करके भारत देश का नाम रोशन किया है, और जिस तरह राजस्थान पुलिस को गौरवान्वित किया है उससे मेवाड़ भी अपने अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही पूर्व विधायक बैरवा ने कहा कि सब इंस्पेक्टर सिंह के इन कार्यो से कई पुलिस के जवानों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पंचायत समिति सदस्य सुरेश चन्द्र गाडरी, उदयलाल बैरवा, पत्रकार हरीश चन्द्र पालीवाल, तिलकेश बैरवा, पवन कुमार शर्मा, एडवोकेट विक्रमादित्य उज्ज्वल, राजेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
-: विदेशी पर्यटक की मौत होने पर की थी मदद :-
14 मार्च 2020 को कोविड महामारी की शुरुआत में चित्तौड़गढ़ के विजयपुर थाना क्षेत्र में जर्मनी से छुट्टियां मनाने विदेशी पर्यटक दल आया था। इस दौरान दल के एक सदस्य मिस्टर रेनर डाईटमार ड्रूज़ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। तत्कालीन थानाधिकारी ओंकार सिंह चारण ने मृतक की पत्नी और ग्रुप की मदद की। चारण ने इस दौरान सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचना, डेथ सर्टिफिकेट दिलवाना, डॉक्टरों से स्क्रीनिंग की सुविधा दिलवाई। उन्होंने मृतक की पत्नी की मदद करने, जर्मनी दूतावास से संपर्क करने, सारे डॉक्यूमेंट का काम करके, शव का अंतिम संस्कार करवा कर अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर राजस्थान पुलिस की सवेदनशील छवि का परिचय दिया है ।
: बेल्जियम के विदेशी पर्यटकों के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटो में किया पर्दाफास :-
गौरतलब है कि सब इंस्पेकर ओंकार सिंह द्वारा विजयपुर थानाधिकारी पद कर कार्यरत के दौरान बेल्जियम देश के पर्यटको के साथ हुई लूटपाट का थानाधिकारी ने 24 घंटो में उक्त घटना का पर्दाफाश किया था । विदेशी पर्यटकों के साथ लूटपाट की घटना होने पर थानाधिकारी ओंकार सिंह ने मात्र 24 घंटो में उक्त वारदात का पर्दाफाश कर चोरो की धड़पकड़ की थी। इसके साथ ही पर्यटको का चोरी हुए पूरे सामान की बरामदगी के साथ उनकी कार को रिपेयर करवा कर उन विदेशी पर्यटकों को मदद की थी। सब इंस्पेक्टर सिंह द्वारा की गई मदद से प्रभावित होकर उन विदेशी पर्यटकों ने अपने वतन जाकर सब इंस्पेक्टर सिंह को एप्रिशिएशन मेल भेजा। इसके साथ उन विदेशी पर्यटको ने उनके साथ हुई पूरी वारदात का हवाला देते हुए उनकी बेल्जियम एम्बेसी और राजस्थान पुलिस हेडक्वाटर भी एप्रिशिएशन मेल किया।