आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का भुगतान निवेशकों को नहीं मिलने से कलेक्ट्रेट परिसर मे बैठक कि लिए कई निर्णय।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशको ने जिला कलक्टर कार्यालय स्थित गार्डन में बैठकर कर निवेशकों का अटका धन वापस पाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि निवेशक आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए खून पसीने की गाड़ी कमाई जमा की थी लेकिन इन सोसाइटी के ऊपर सरकार द्वारा पाबंदी लगा दी गई है और आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को बंद कर दिया गया, आज लगभग 5 वर्ष पूरे होने को आए लेकिन निवेशकों को अभी तक भुगतान मिलने की कहीं सुराग़ तक नजर नहीं आ रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पर लिक्विडेटर बैठा दिया गया लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आदर्श क्रेडिट में निवेश करने वाले निवेशक आज अपने भुगतान के लिए तरस रहे हैं। आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में लगभग देशभर में 809 ब्रांच, 21 लाख निवेशक, 4 लाख एडवाइजर, 5 हजार कर्मचारी की रोजी-रोटी छिन चुकी है राज्य के अलावा पूरे भारत में लगभग 25 राज्यों में आदर्श क्रेडिट सोसाइटी की 809 शाखाएं संचालित थी। आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने लगभग 20 वर्षों तक निवेशकों के साथ लेनदेन किया।
पीड़ित आदर्श संगठन कि जिला कलक्टर कार्यालय परिसर समे रखी इस बैठक में चित्तौड़गढ़ के अलावा निंबाहेड़ा, मंगलवाड़, कपासन, बड़ी सादड़ी, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगरार, राशमी, बेगूं, रावतभाटा आदि क्षेत्रो से पीड़ित निवेशक उपस्थित हुए।
पीड़ित निवेशकों ने जिला कलक्टर एवं सांसद सीपी जोशी को 12 जुलाई को ज्ञापन देने का निर्णय लिया जिसमें निवेशकों ने जानकारी दी कि हमें लगभग 5 वर्ष पूरे होने को आए लेकिन अभी तक हमें हमारे जमा धन का भुगतान नहीं मिल पाया है और आगे भी हमें जब तक भुगतान नहीं मिल पाएगा तब तक हम आने वाले चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे। पीड़ित निवेशकों ने आगामी चुनावों में मतदान करते समय नोटा बटन का प्रयोग करने का आव्हान किया और कहा कि हमें आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पहले निवेशकों का जमा धन 180 दिन में भुगतान किया जाए और हमारी निवेश की गई राशि पर सरकार उचित कार्रवाई करें एवं प्रधानमंत्री को यह बताया जाएं कि आम जनता बहुत पीड़ित हैं जिला कलक्टर द्वारा आदर्श क्रेडिट निवेशकों को भुगतान के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर एक कमेटी गठित करवाएं और उस कमेटी के माध्यम से कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशकों को भुगतान दिलवाया जाए और आम जनता को राहत प्रदान की जाए, पीड़ित निवेशकों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया तो निवेशकों द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा और दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन कर एक बुलंद आवाज के साथ प्रदर्शन करेंगे।