वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आगामी 10 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोज्य होगी,उसकी पीईईओ स्तरीय तैयारी बैठक शुक्रवार को प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता तथा उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार के विशिष्ठ आतिथ्य में हुई। मुख्य निर्णायक रमेश सिंह गहलोत शारीरिक शिक्षक तथा सह निर्णायक लोकेश कुमार भट्ट शाशि ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र की बालक बालिका वर्ग कबड्डी,खो खो, क्रिकेट सहित खेलों का आयोजन होगा।कागज के साथ ही विविध समितियों का गठन किया गया एवं जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विरियाखेडी़ से कैलाश चंद्र कुम्हार, बामनिया से बापूलाल रेगर, स्थानीय विद्यालय से व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर, योगेश कुमार कडेला ,वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर,कनिष्ठ लिपिक राजूलाल मीणा,कम्प्यूटर अनुदेशक नवनीत गहलोत,शेर सिंह चौहान,मोतीलाल मीणा,अब्दुल सत्तार ,दिनेश जोशी, रामेश्वरलाल यादव, सुशीला आचार्य,सुनीता जैन, सागर चारण,लक्ष्मण दान चाण, सत्यनारायण चारण सहित क्षेत्र के कर्मचारी मौजूद रहे।