Invalid slider ID or alias.

जिओ भारत हैंडसेट इंडिया के डिजिटलीकरण मे बहुत मददगार साबित होगा: प्रधान प्रतिनिधि भाटी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।चित्तौड़गढ़ में रिलायंस जिओ ऑफिस पर जिओ भारत हैंडसेट कि लॉन्चिंग प्रधान प्रतिनिधि चित्तौड़गढ़ एवं धनेत सरपंच रंजीत सिंह भाटी के हाथो किया गया और पहला हैंडसेट जरूरतमंद महिला को जिओ कंपनी की तरफ से निशुल्क दिया गया।
इस कार्यक्रम मे जिओ की तरफ से सेंटर मैनेजर सय्याद असलम, फिन लीड सुनील न्याति, सीएस लीड सुनील खटीक, नेटवर्क लीड अंकित विजयवर्गीय चित्तौड़गढ़ सिटी डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक लड्डा और अन्य जिओ अधिकारी मौजूद थे।
जिओ भारत हैंडसेट इंडिया के डिजिटलीकरण मैं बहुत मददगार साबित होगा इस फोन के द्वारा यूपीआई पेमेंट बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है इसमें एफएम रेडियो, 128 एक्सपेंडबल मेमोरी कार्ड, जीओसिनेमा , जीओसावन आदि कई फंक्शन उपलब्ध है
इसका मासिक रिचार्ज भी अन्य मोबाइल कंपनी से बहुत ही कम है 123 रूपये मे 28 दिन वैलिडिटी और पूरे साल के लिए मात्र 1234 रूपये है।
जिओ भारत 2जी मुक्त भारत बनाने में बड़ा योगदान देगा।

Don`t copy text!