वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।डॉक्टर अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी समुदाय के युवक पर प्रवेश शुक्ला नामक युवक द्वारा पेशाब करने की घटना का निन्दा प्रस्ताव जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ अरविंद पोसवाल के माध्यम से मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजा।
ज्ञापन देते हुए डॉक्टर अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने बताया चित्तौड़गढ़ अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग इस घटना से व्यथित हैं। सभ्य मानव समाज में इस तरह की घटना निंदा करने योग्य हैं। ज्ञापन में त्वरित न्याय, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, एवं परिवार को 50 लाख का सहयोग राजकीय मद से करने की मांग की है।
बामसेफ के जिलाध्यक्ष अम्बा लाल सेरसिया ने बताया कि पूरे भारत में आदिवासी समुदाय के साथ अत्याचार, उत्पीड़न हो रहा हैं सरकारी मशीनरी इस पर मौन हैं यह विचारणीय हैं। इसका प्रतिकार करने के लिए बामसेफ ने गुरुवार को पूरे भारत से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर कठोर कानूनी कार्रवाई एवं त्वरित न्याय की मांग की है। इस अवसर पर मांगी लाल सोलंकी, रामावतार मीणा, रमेश मीणा, भैरू लाल रैगर, नारायण लाल, मिठू साल, शम्भू गिरी आदि उपस्थित रहें।