सवाईमाधोपुर-पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में प्रदेश के पत्रकारों की विभी समस्याओं खासकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में उपखण्ड एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जारहे है। संगठन के जिला सचिव राजेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में जिले के उपखंड गंगापुर सिटी, बामनवास, चौथ का बरवाड़ा में ज्ञापन दिए जा चुके है जबकि जिला मुख्यालय पर गुरुवार 6जुलाई को जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सुरेश ओला को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। राजेश गोयल ने बताया की ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी लागू किया जाए था अन्य मांगों को भी जल्दी पूरा करे। गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता और अनावश्यक रूप से हमले होने की खबरें सामने आती रहती हैं। आईएफडब्ल्यू जे संगठन द्वारा पूर्व में भी पत्रकारों से जुड़े हुए प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को विगत साढ़े 4 सालों में 68 बार ज्ञापन और मांग पत्र सौंपे गए हैं और यह मांग, पत्रकारों द्वारा पिछले 4 वर्ष से लगातार उठाई जा रही है। आईएफडब्ल्यूजे संगठन के बैनर तले पत्रकारों की मुख्य रूप से मांग है कि पत्रकार सुरक्षा क़ानून, अधीस्वीकरण प्रणाली के सरलीकरण, संगठन को कार्यालय हेतु स्थान एवं पत्रकारों को जिला एवं उपखंड स्तर पर भूखण्ड आवंटन करने , वरिष्ठ पत्रकार सम्मान राशि योजना, पत्रकार को जीवन पर्यन्त पारिवारिक पेंशन योजना में बदल ने की मांग की गई है। गौरतलब है कि इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान प्रदेश का एकमात्र सशक्त और पंजीकृत पत्रकार संगठन है। जिसके अंतर्गत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े 4200 से भी अधिक पत्रकार विधिवत सदस्य है। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में 7 संभाग 33 जिलों, दो उप जिलो व 264 उपखंडों में लगातार पत्रकारों के हितार्थ कार्यरत और संघर्षरत है। विगत 4 वर्षों से पत्रकारों की लगातार मांग चली आ रही है कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। ज्ञापन देने वाला में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार हरक चंद जैन, सत्य नारायण जैन पगला, लोकेश , राजेश गोयल, नईम अख्तर, नरेंद्र कुमार, के पी सिंह, शादाब अली, सुनील शर्मा , शाहिल खान,संजय मित्तल,मुकेश जैन ,विद्युत् जैन सहित सभी संगठन पधाधिकारी मौजूद रहे।