वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा।वस्त्रनगरी के वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ ने जिला महात्मा गांधी अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर गौ सेवा हेतु गौग्रास से अपने जन्मदिन की शुरुआत की। युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी ने बताया कि, वस्त्रनगरी के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव उम्मेद सिंह राठौड़ ने अपने जन्मदिन की शुरुआत भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह ‘सावन’ के अवसर पर पूजा अर्चना की गई, उसके बाद रक्तदाता विक्रम दाधीच की प्रेरणा से युवा साथियों के साथ रक्तदान किया, तत्पश्चात श्री गौ सेवा मित्र मंडल के तत्वाधान में गौग्रास कर गौमाता को चारा खिलाया गया। दोपहर में सेशन कोर्ट में भी अधिवक्ताओं व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समाज सेवियों द्वारा राठौड़ का भव्य स्वागत कर केक काटा गया। दिन भर जन्मदिन का सिलसिला चलता रहा। राठौड़ ने कहा कि सभी को प्रत्येक वर्ष में कम से कम एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए, हर व्यक्ति को अपने आयोजन में गौग्रास करना चाहिए। इस अवसर पर रक्तवीर विक्रम दाधीच, भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, अनुराग पारीक व साथी, नरेंद्र सिंह मोटरास, सुरेंद्र मोटरास इरफ़ान शेख़, करणी सेना अध्यक्ष बबलू सिंह ठूमिया व करणी सैनिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शरद चौहान संयोजक रौनक़ हिंगड़, कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह व शंकर लाल गुर्जर व साथी, अमन शर्मा, गोपाल विजयवर्गीय, सुनील शर्मा, राजेश हलवाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।