Invalid slider ID or alias.

चेक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर से धोखाधड़ी का आरोप लगा कर कोतवाली थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अपने प्रोपर्टी व्यवसाय स्थल पर पड़े बैंक चेक को परिचित के साथ आकर अपचिरित लोगों द्वारा चेक चुराकर राशि भर कर फर्जी हस्ताक्षर के बैंक में प्रस्तुत कर चेक अनादरण का मुकदमा किये जाने का आरोप लगा कर एक महिला ने तीन जनों के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।
प्रतापनगर निवासी सम्पतदेवी पत्नी अशोक कुमार शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उसका एक प्रोपर्टी का ऑफिस अम्बे मार्केट में स्थित है जहाँ प्रोपर्टी लेन देन को लेकर उसके एवं उसके पुत्र कमल किशोर के परिचित आते – जाते रहते हैं। इसी दरमियान उसके पुत्र कमल किशोर के साथ आए नगरपालिका काॅलोनी निवासी तीन अपरिचित लोग रूमणदेवी पत्नी चम्पालाल जाट उसका पति चम्पालाल जाट एवं पुत्र अमर जाट द्वारा ऑफिस में पड़े हुए बैंक चेक को चुराकर 4 लाख रुपये की राशि भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में प्रस्तुत कर दिया। बैंक द्वारा चेक अनादरण किये जाने के बाद इनके द्वारा न्यायालय में एनआई एक्ट में 138 का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया जहां न्यायालय में जमानत कराने पर प्रार्थीया को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हुई। सम्पतदेवी ने बताया कि वो इन लोगों से कभी मिली नहीं, इनसे किसी प्रकार का पूर्व में कोई लेनदेन कभी हुआ ही नहीं। सम्पत देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी एवं फर्जी चेक अनादरण की जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।

Don`t copy text!