वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। राजस्थान एनसीसी बटालियन उदयपुर द्वारा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डबोक , उदयपुर में आयोजित 10 दिवसीय सीएटीसी एनसीसी केम्प में स्थानीय आरएनटी कॉलेज, कपासन के 26 केडेटस ने भाग लिया। केम्प में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी केडेटस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो . एस . एस . सारंगदेवोत एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल इन्द्रजीत घोषाल ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . अफसार अली ने बताया कि टग ऑफ वार , वॉलीबाल , ग्रुप डांस , ग्रुप सोंग में प्रथम पुरुस्कार , वहीं वॉलीबाल महिला , सोलो डांस , सोलो सोंग एवं वुमन ग्रुप डांस में द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया।इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ . वसीम खान , दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी की सचिव नीमा खान , एनसीसी ए . एन. ओ. लेफ्टिनेंट डॉ. निशा अग्रवाल एवं महाविद्यालय परिवार ने सभी केडेटस को हार्दिक बधाईयां प्रेषित की।