प्रतापगढ़-गडकरी बोले- कांग्रेस देश की गरीबी दूर नहीं कर पाई : 5500 करोड़ की सड़कों को लोकार्पण व शिलान्यास किया।
वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री कुणाल राजपूत
प्रतापगढ़।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को प्रतापगढ़ रहे। इस दौरान प्रतापगढ़ मुख्यालय पर करीब 200 करोड़ के बाइपास के साथ प्रदेश के कई जिलों में 5,500 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली केंद्रीय मंत्री गडकरी से जुड़े। विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार और गडकरी का आभार जताया।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभा स्थल पहुंचने के बाद करीब 2 बजे संबोधन शुरू किया। आधे घंटे की स्पीच के दौरान गरीबी दूर कहकर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, भ्रष्टाचार को लेकर सांसद जोशी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए।गडकरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द दुनिया में भारत को विश्व की महाशक्ति बनाएगी। राजस्थान में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का हाईवे बन रहा है। उन्होंने कहा कोई व्यक्ति जात से बड़ा नहीं होता है,सांसद जोशी ने कहा- राजस्थान में साढ़े 4 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ, जबकि केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी है।गडकरी उदयपुर र से 12.30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत यादव व एसपी अमित कुमार भी मौजूद नजर आए। चुनाव से पहले प्रतापगढ़ को मिली बड़ी सौगात आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रतापगढ़ जिले को 200 करोड़ के बाइपास की सौगात मिली है। इसका काम भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास भी किया है।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।