Invalid slider ID or alias.

आकोला-आर.एन. टी . विज्ञान वर्ग का रहा गुणात्मक परीक्षा परिणाम एक उत्कृष्ठ उपलब्धि।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। रवीन्द्रनाथ टैगोर पी . जी. महाविद्यालय कपासन के बी.एससी . तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . अफसार अली ने बताया कि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा सत्र 2022 – 23 का तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 77 विद्यार्थियों में से 66 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हुए कीर्तिमान स्थापित किया। विज्ञान डीन प्रो . एस . एन . ए . जाफरी ने बताया कि विज्ञान संकाय तृतीय वर्ष की मेधावी छात्रा रूबीना बानू मंसूरी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंजू सोनी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा आयशा बी ने 82.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के शत प्रतिशत एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर सफल विद्यार्थियों को आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कपासन के प्रबन्ध निदेशक डॉ . वसीम खान एवं निदेशिका नीमा खान, अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा , विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ . सुनीता परिहार एवं संकाय सदस्यों द्वारा छात्र – छात्राओं को बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Don`t copy text!