Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने अभयपुर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत की, सुनी आमजन की समस्याए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने अभयपुर शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी एवं राहत योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए की महंगाई राहत शिविरों में पहुंचने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत नहीं हो इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत से संबंधित मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग, कृषि पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित दस सेवाओं से संबंधित लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये गये।
इस दौरान राज्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि राज्य की गहलोत सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सुशासन देने के लिए कृतसंकल्प है, सुशासन सरकार की प्राथमिकता है, राज्य के किसी भी विभाग की सामाजिक सुरक्षा, व्यक्तिगत लाभ या अन्य किसी भी प्रकार की योजना या सेवा को सरल एवं सहज तरीके से उपलब्ध कराने के लिए महंगाई राहत शिविरों के साथ-साथ प्रशासन भी गांवों के साथ-साथ चला रहा है। गांव के लोगों को उपखण्ड मुख्यालय पर कार्यालयों व अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसीलिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आपके गांव भेजा गया है, राज्यमंत्री ने कहा कि उपखंड प्रशासन के साथ राजस्व, ग्रामीण विकास के तहसीलदार और पंचायती राज के बीडीओ, महिला एवं बाल विकास के सीडीपीओ, शिक्षा विभाग के सीबीईओ, सीओ पीएचडी के पुलिस विभाग, ऊर्जा कृषि एवं पीडब्ल्यूडी के एईएन जेईएन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक, परिवहन आरटीओ, पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं सभी बीएलओ आपके बीच आकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि शिविर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, सरपंच रघुवीर सिंह, अमरपुरा सरपंच भरत धाकड़ सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मोजूद रहे।

Don`t copy text!