Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़- घंटाली गांव के लोगों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश,मदद की गुहार लगाई।

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ डेस्क।

प्रतापगढ़। पीपलखूंट उपखण्ड के घंटाली गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जामली गांव का निवासी रकमा नथिया जो घंटाली गांव के लोगों को बार-बार परेशान करता है और कहता है की जिस जमीन पर गांव के लोगों ने मकान बना रखे हैं वह जमीन मेरी है और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करता है व यह जमीन  फालिया कचरू होमला दतिया पुंजा धूलिया पिता कांजी भील आदि के नाम पर खाता व रिकॉर्ड दर्ज है वही घंटाली के निवासियों ने बताया कि जामली निवासी रकमा नथिया जिस जमीन को अपना  बता रहा है व उस जमीन पर करीबन पिछले 100 सालों से निवासी खेती कर रहे हैं व इस जमीन पर सभी लोगो के पास बिजली कनेक्शन है इस पर खेती करते हैं और उस पर मकान भी बने हैं और मकान में करीबन 15  परिवार जिसमे 200 सदस्य कि संख्या में निवास करते है। 

वही परिवार के लोगों ने जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में मदद की गुहार भी लगाई थी और ग्राम पंचायत घंटाली के सरपंच कचरू मीणा ने भी इस बात की पुष्टि की है की तहसीलदार व पटवारी द्वारा भी कार्रवाई की गई जिसमें पुष्टि उन्हीं की खातिरदारी बताई गई।

यह जमीन फालिया कचरू होमला दतिया पुंजा धूलिया पिता कांजी जाति भील के आदि के  नाम पर रिकॉर्ड दर्ज, इन लोगों को उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है व उन लोगों की जमीन पर अपना कब्जा बता रहा है मामले मैं जिला कलेक्टर को अवगत कराने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी वह इस जमीन पर अपना कब्जा बता रहा है व घंटाली सरपंच कचरू लाल मीणा ने प्रशासन से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करें और वर्तमान में इस जमीन पर रह रहे हैं उन लोगों को को न्याय दिलावे ऐसे लोगों के ऊपर निष्पक्ष जांच कर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करें।

Don`t copy text!