Invalid slider ID or alias.

आकोला में ईद उल जुहा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, तहसीलदार,थानाधिकारी ने ईदगाह पर ईद की बधाइयां दी।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। कस्बे मे ईद-उल-जुहा का पर्व परंपरागत रूप सें मनाया गया। खुदा की राह में सबसे प्रिय वस्तु कुर्बान करने का पर्व ईद-उल-जुहा गुरुवार को बडी धूम धाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर ईदगाह में गुरुवार सुबह पौने आठ बजे पेश इमाम मेहमुद तरन्नुम साहब ने ईद कि नमाज अदा करवाई। इससें पुर्व मस्जिद से पेश इमाम को ढोल नगाडों के साथ मुस्लिम धर्मावलम्बी जुलूस के रूप अखाड़ा चौक होता हुआ बेडच नदी किनारे ईदगाह तक लेकर आए। इसके बाद बेड़च नदी तट पर स्थित ईदगाह पर मौलाना (पेश इमाम) मेहमुद तरन्नुम के सानिध्य में नमाज अदा करवाई। इस मौके पर अमन चैन व अच्छी बारिश की एवं साप्रदायिक सद्भाव की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी आपस में एक दुसरें को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर तहसीलदार अंकित सामरिया, नवनियुक्त आकोला थाना प्रभारी धर्मराज मीणा मय स्टाफ जाप्ते का ईदगाह पर ही मिठाई से मुंह मिठा कराया। तहसीलदार सामरिया व थानाधिकारी मीणा ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाइयां दी।

Don`t copy text!