वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। दोनों धर्मों के समुदाय लोग व सीएलजी सदस्य की आकोला पुलिस थाने परिसर में बुधवार को तहसीलदार अंकित सामरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई। तहसीलदार सामरिया व थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। आने वाले धार्मिक त्यौहार पर शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन को मद्देनजर रखते हुए दोनों समुदायों के सीएलजी सदस्यों ने चर्चा की गई।
तहसीलदार व थानाधिकारी ने बताया कि ईदुल अजहा का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाया जाए। मुस्लिम समुदाय से गुजारिश है कि कुर्बानी व अन्य कचरा इधर उधर ना डाले सफाई का पूरा ध्यान रखें और बराए मेहरबानी कुरबानी करते हुवे जानवर का फोटो या विडियों वायरल न करें । साथ ही घरों में कुर्बानी के बाद होने वाला वेस्टेज बीन बेग में एकत्र करले वेस्टेज कचरे को दफन कर दिया जाए। किसी भी प्रकार का वेस्ट मेटेरियल खुले में ना डाले। बैठक में गांव की समस्याओं एवं समाधान को लेकर सीएलजी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव व समस्याएं बताए। जिस पर थानाधिकारी ने उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान भगवती लाल हिंगड़, श्यामलाल नाई, प.स.सदस्य चमन खटीक, प्रभुलाल माली, उपसरपंच भेरूलाल जाट, ताणा पूर्व सरपंच विक्रम सिंह झाला, शंकरलाल मालीवाल, जगदीश चंद्र छीपा, अशोक एस पोखरना, उदयलाल छीपा, आजाद रंगरेज, ईंतियाज मोहम्मद, रजाक मंसूरी, दलीचंद छीपा, शंकर साहु, पंकज टेलर आदि उपस्थित थे।