वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महिला के नाम की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड तरीके से चित्तौड़गढ़ के युवक को गुलाबपुरा भीलवाडा की तरफ बुलाकर उसके साथ मारपीट व लूट करने के मामले में फरार चल रहे वांछित तीन आरोपियों को गिरफतार करने में साईबर पुलिस थाने को सफलता मिली है। अपराध में लिप्त तीन अन्य आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार सदर बाजार ढोली मोहल्ला चित्तौड़गढ़ निवासी रजनीश पुत्र घनश्याम भांड द्वारा उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर महिला दीपिका के नाम से आई रिक्वेस्ट मान्य कर लेने फिर उनके बीच बातचीत होने व मिलने के लिए गुलाबपुरा बुला कर मारपीट व लूट करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने मामले में फरार अन्य तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
साईबर पुलिस थाना द्वारा प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये टेक्निकल रूप से साक्ष्य एकत्रित कर पूर्व में तीन आरोपियों प्रदीप राव पुत्र गोपाल राव, सुनील जाट पुत्र सत्यनारायण जाट व लूट की चैन खरीदने वाले बालाजी ज्वैलर्स गुलाबपुरा के ओमप्रकाश पुत्र भंवर लाल जाट को गिरफतार कर लूट की सोने की चैन बरामद की गयी थी।
उसके बाद मामले में वांछित आरोपियों की तलाश की गयी । दौराने तलाश प्रकरण के तीनों वांछित आरोपियों बाबरिया खेड़ा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा निवासी 25 वर्षीय संदीप जाट पुत्र जीवराज जाट, 20 वर्षीय दिनेश जाट पुत्र रामकुवार जाट व मादयो की कोटडी तहसील हुरडा थाना गुलाबपुरा भीलवाडा निवासी 25 वर्षीय दिनेश लोहार पुत्र रामधन लौहार को भरसक प्रयास कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
साईबर पुलिस थाने द्वारा उक्त प्रकरण में कुल छः आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।