Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-जिला कलक्टर ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताकर इससे दूर रहने की दिलाई शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@श्री कुनाल राजपूत।

प्रतापगढ़। विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार मे नशा मुुक्ति दिवस आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न कार्यालयों से आएं अधिकारियों व कर्मियों को जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे की प्रवृत्ति से सामाजिक माहौल भी बिगड़ता है और व्यक्तिगत सम्बन्ध भी। नशे से केवल शारीरिक ही नहीं आर्थिक, सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक के साथ नैतिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
जिला कलक्टर ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि युवाओं को नशे की लत से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी चाहिए ताकि प्रशासन में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी गण समाज के सामने का आदर्श प्रस्तुत कर सकें।
इस मौके उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही नशे के विरूद्व अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार 60 दिवसीय तंबाकू फ्री यूथ कैपेन चला रखा है। जिसमें तंबाकू एवं इससे निर्मित होने वाले उत्पादों से नुकसान के बारे में अलग अलग चरणों मे अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने इस मौके पर सभी अधिकारी और कार्मिकों से अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने, अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से पर्यावरण को बचाने में योगदान की शपथ ली।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा द्वारा 26 जून को 2023 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ’’नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गा शंकर मीणा, सीईओ जिला परिषद आरसी बैरवा के साथ विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुर्गा शंकर मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जिला परिवहन अधिकारी एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!