Invalid slider ID or alias.

अब बसपा भी उतरी चुनावी रण मे, सुथरिया खेड़ा, चारण खेड़ी, चंद्रा खेड़ी गांवो के दौरे किये।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।विधानसभा बड़ीसादड़ी में बहुजन समाज पार्टी के बसपा चली गांव की ओर अभियान के तहत चंद्रा खेड़ी गांव में बैठक रखी गई।
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि आज पूरे राजस्थान में दलित एवं आदिवासियों के ऊपर जुल्म, ज्यादती, अत्याचार और अपराध की घटनाएँ बढ़ गई है और इन घटनाओं की जिम्मेदार वर्तमान की अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार है क्योंकि कांग्रेस सरकार का किसी भी प्रकार से पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है और ना ही पुलिस प्रशासन ने दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उपाय उठाया। बसपा इस बार राजस्थान में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और बिना बसपा के इस बार किसी की सरकार नहीं बनेगी। जिस दिन बसपा की सरकार बन गई उस दिन दलित और आदिवासियों पर होने वाले जुल्म और अत्याचार का हिसाब लिया जाएगा।
बैठक में सोमपुर निवासी राकेश डांगी को बड़ी सादड़ी विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भगवती लाल रेगर, जिला प्रभारी पुरुषोत्तम बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष कमल मीणा, विधानसभा अध्यक्ष ओंकार लाल मेघवाल, राकेश मेघवाल, मिट्ठू लाल सालवी, शांति लाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।सुथरिया खेड़ा, चारण खेड़ी, चंद्रा खेड़ी गांवो के दौरे किये गये।

Don`t copy text!