Invalid slider ID or alias.

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर सुख सेवा संस्थान ने निकाली जागरूकता रैली नशामुक्ति की दिलाई शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष में सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र द्वारा शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
मीडिया प्रभारी अमित चेचानी ने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेष सुराणा ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। इससे पूर्व अति. कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्टॉफ, सुख सेवा संस्थान स्टाॅफ एवं इलाजरत मरीजों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी विकास खटीक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मय स्टाॅफ उपस्थित सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स अधिकारी अजय कुमार शखवार एवं अतिथियों ने संस्था द्वारा प्रकाशित पोस्टर सहित जागरूकता संदेश देती टी-शर्ट का भी विमोचन किया। नशा विरोध जागरूकता का संदेश देती रैली को विभिन्न मार्गों से निकाला गया जिसमें सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिस के वाहन भी साथ चले।
संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि नशा इंसान के शरीर का ही नहीं बल्कि पूरे समाज व देश का दुश्मन है। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति अपराध प्रवृति की ओर बढ़ता है जिससे कई तरह के नुकसान समाज व देश को उठाने पढ़ते है। संस्थान द्वारा प्रति वर्ष 26 जून को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र पिछले कई सालों से नशा मुक्ति हेतु प्रयासरत है। नशा मुक्ति हेतु संस्थान द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन को नशा मुक्त समाज – नशामुक्त देश हेतु प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के प्रभात शर्मा, शोयब पठान, जीतु तोमर, कुलदीप राठौड़, दीपक पुरी, इशहाक भाई, चैनसिंह भाटी, विकास सेन, कमलेश भाई आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!