वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बड़ीसादड़ी।आसावरा माता में भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश प्रांत चित्तौड़गढ़ की 13 तहसीलों की बैठक का आयोजन प्रांतीय महामंत्री अंबालाल शर्मा मुख्य वक्ता एवं जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल रेबारी की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें किसान हितो पर चर्चा की गई।
सोहन लाल सेन ने बताया कि भारतीय किसान संघ के द्वारा इस माह में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें तहसील अध्यक्ष को अपना लक्ष्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई भारतीय किसान संघ की पदों का प्रपत्र भी किसानों तक पहुंचाने का जिम्मा सदस्यों को सौंपा गया तथा बैठक में भारतीय किसान संघ जिला संरक्षक लीलाधर जोशी, भोपाल सागर चांदमल खोईवाल, जिला जैविक प्रमुख जोगिंदर सिंह, खुमान सिंह, रतन सिंह चंपालाल, बद्रीलाल रायका, नारायण लाल डांगी, भेरूलाल मेनारिया, नारायण लाल धाकड़, सीताराम गायरी, पहलाद शर्मा, विजय सिंह राठौड़, जिला विधिक प्रमुख भदेसर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ भारत सिंह शंकर लाल सेन तहसील मंत्री भादसोडा महिला प्रमुख श्यामा नलवाया निकुम तहसील चुनीलाल माली उदय लाल पूर्व सरपंच भानुजा गोपाल धारीवाल श्यामलाल जनवा मंगल दास आदि अनेक कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।
इस बैठक का आयोजन आयोजन प्रताप सेवा संस्थान के नेतृत्व में हुआ प्रताप संस्थान के सचिव सोहन लाल सेन को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने इनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अन्य देव है यहां नित्य यज्ञ होता है इससे बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता भारतीय किसान संघ का प्रताप सेवा संस्थान को पूर्णतया अपना नैतिक समर्थन है पधारे सभी अतिथियों का प्रताप सेवा संस्थान द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।