निम्बाहेड़ा-श्रद्धालुओं ने श्रीफल के साथ दिगंबर मुनि आदित्य सागर संघ की राजस्थान प्रवेश पर भव्य अगवानी की।
.
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निंबाहेड़ा। गुरुवार को दिगंबर जैन मतावलंबियों ने कैबिनेट मंत्री सखलेचा की उपस्थिति में मुनि श्री आदित्य सागरजी महाराज संघ की मध्य प्रदेश से राजस्थान प्रवेश पर भव्य अगवानी कर अपनी निष्ठा विन्यांजली प्रकट की।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया की गुरुवार अल सुबह ही मुनि श्री आदित्य सागर जी, अप्रतिम सागर जी,सहज सागर जी मुनि राज का संघ नयागांव मध्यप्रदेश से पैदल विहार कर निंबाहेड़ा के निकट राजस्थान सीमा पर प्रवेश किया तो हजारों की तादात में उपस्थित। श्रद्धालुजनो ने अभी भक्ति निष्ठा प्रकट कर मुनि संघ के पद प्रक्षालन किए इस अवसर पर भीलवाड़ा दिगंबर जैन चातुर्मास समिति की अगुवाई में निंबाहेड़ा, नीमच, नयागांव, मंदसौर, जावद, वही पार्श्वनाथ, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, शंभूपुरा, अजमेर, इंदौर जयपुर, देहली , कोटा, भीलवाड़ा सहित देश भर से आए हजारों धर्मावलंबियो ने मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में श्री फल अर्पित कर मुनि श्री के प्रति धार्मिक आस्था प्रकट कर जीनागम अहिंसा पथ की राह में चलने का संकल्प जताया। मुनि श्री आदित्यसागर जी ने अपने आशीर्वचन में जैन सिद्धांतो से सामाजिक कार्यों के साथ धर्म कैसे निभाया जाए इसके लिए श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण गुर बताए। देशभर से आए मुनि अनुयायियों ने राजस्थान बॉर्डर के उड़ान होटल परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मुनि संघ को श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। बाद में त्रय मुनिराजो की आहारचर्या भक्ति पूर्वक पड़गाहन कर समाजजनों ने संपन्न कराई। मंगल प्रवेश के इस भव्यता भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने हजारों धर्मावलंबियो ने सजल नेत्रों से मुनि चर्याओ को सहजता से देखा और दिगंबर मुनिराजो की अगवानी कर धर्मलाभ लेकर पुण्य अर्जन किया। धार्मिक कार्यों के सहज निष्पादन के लिए नयागांव व निंबाहेड़ा पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से व्यवस्थित ट्रैफिक सहयोग कर नयागांव टोल नाका कार्मिकों के साथ मुनियों से आशीर्वाद लिया और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न के पश्चात मुनि संघ का निंबाहेड़ा नगर की ओर पैदल विहार करवाया। सायंकाल मुनि संघ निंबाहेड़ा नगर में पहुंचा जहां पर समाज के महामंत्री महेंद्र पाटनी की अगुवाई में समाजजनो ने मुनिवृंदो को दिगंबर जिनालयो के दर्शन करा संत भवन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के मुनि संघ को श्री फल अर्पित कर अपनी धार्मिक निष्ठा जताई और आशीर्वाद लिया।